इस मुस्लिम देश को पाकिस्तान बेचेगा अपने JF-17 Block III फाइटर जेट
Image via: dailypakistan |
फिलहाल मुस्लिम बहुल देश अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच युद्ध चल रहा है ऐसे में भारत आर्मेनिया को सपोर्ट करते हुए आर्मेनिया को हथियार बेच रहा है, तो अब पाकिस्तान भी इस दौड में पीछे नही रहना चाहता और पाकिस्तान भी अपने दोस्त मुल्क अजरबैजान को सपोर्ट दिखाना चाहता है जिस कारण से वह अपने JF-17 Block III फाइटर जेट को अजरबैजान को देने जा रहा है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान और अजरबैजान के बीच JF-17 Block III फाइटर जेट को लेकर डील साइन हो गई है। अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बतादें की JF-17 Block III फाइटर जेट पाकिस्तान और चीन ने मिलकर बनाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ