इजराइल की एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह का सातवां सबसे सीनियर लीडर मारा गया
Image via: thehindu |
पिछले कुछ दिनों से इजराइल लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के कैंप पर भारी एयरस्ट्राइक कर रहा है ऐसे में हिज्बुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह के समेत हिज्बुल्लाह के कई सीनियर लीडर मारे जा चुके है। हालही में हिज्बुल्लाह ने यह कन्फर्म किया है की इजराइल की एयरस्ट्राइक के दौरान शनिवार को हिज्बुल्लाह के चरमपंथी समूह की केंद्रीय परिषद के डिप्टी हेड नबील कौक भी मारे जा चुके है। खबरों के अनुसार नबील कौक हिज्बुल्लाह के सातवें सबसे सीनियर लीडर थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ