सरकार ने दी मजदूरों को बडी राहत, अब बढेगी न्यूनतम मजदूरी जिससे मजदूर वर्ग महंगाई से लड सकेगा
Image via: themooknayak |
दिवाली से पहले सरकार की और से मजदूर वर्ग को एक बडी खुशखबरी मिल चुकी है। बढ़ती महंगाई को ध्यानमे रखते हुए सरकार ने यह घोषणा की है की 1-अक्टूबर-2024 से न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन कर दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से मखदूर वर्ग को काफी फायदा होगा और वह महंगाई से लड पाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ